भागलपुर, जुलाई 9 -- कार्य निर्धारित समय तक पूरा नहीं होने पर अनुमानित राशि से की जायेगी दस प्रतिशत की कटौती भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने शहर के वार्ड नंबर 22, शंकर टॉकीज घाट बाई लेन में पीसीसी पथ (कंक्रीट सड़क) और नाला निर्माण कार्य के लिए कार्यादेश जारी कर दिया है। यह कार्य मलीन बस्ती मद योजना के तहत निर्माण कराया जायेगा। यह ठेका मशाकचक निवासी शबनम कुमारी को आवंटित किया गया है। उन्होंने निविदा की अनुमानित दर से 1.25% कम पर बोली लगाई थी, जिसके परिणामस्वरूप कार्य की कुल स्वीकृत राशि Rs.15,89,687.00 (पंद्रह लाख उन्यासी हज़ार छह सौ सतासी रुपये) है। इस कार्य को 13 दिसंबर 2024 को शुरू किया जाना है और 12 अप्रैल 2025 तक समाप्त करना होगा। नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि यदि संवेदक इनमें से किसी भी शर्त का उल्लंघन करते हैं, तो उनका नाम काली ...