लखनऊ, नवम्बर 24 -- सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध प्लॉटिंग करने वाले प्रॉपर्टी डीलर पर नगर निगम ने एक बार फिर ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। अवैध कब्जा हटाने के बाद भी दोबारा जमीन पर काबिज होने की हरकत करने वाले इस डीलर की प्लॉटिंग सोमवार को तीसरी बार ध्वस्त कर दी गई। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने कहा सरकारी भूमि पर दोबारा कब्जा करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ग्राम बिजनौर (तहसील सरोजनीनगर) की मिनजुमला गाटा संख्या 219, क्षेत्रफल 0.173 हेक्टेयर की जमीन नगर निगम की निहित संपत्ति है। इस जमीन पर प्रॉपर्टी डीलर पहले भी अवैध प्लॉटिंग कर चुका था। दो बार कार्रवाई के बाद भी वह फिर से कब्जे में जुट गया और बिना किसी वैध प्रक्रिया के सड़क निर्माण और नई प्लॉटिंग का कार्य शुरू कर दिया। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव ने पूर्व में ही इस डीलर के...