धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता नगर निगम से टेंडर लेकर काम नहीं करनेवाले संवेदकों पर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर आयुक्त ने तीन संवेदकों को ब्लैकलिस्टेड करते हुए योजना के लिए जमा की गई जमानत की राशि को जब्त करने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त ने बाबूडीह के संवेदक नंद कुमार, शिमलाबहाल के संवेदक रामप्रकाश सिंह, हाउसिंग कॉलोनी के परी इंटरप्राइजेज के अमित कुमार को ब्लैकलिस्टेड करने का निर्देश दिया है। इससे पहले नगर आयुक्त ने 14वें और 15वें वित्त आयोग से चल रही योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी कनीय अभियंताओं को निर्देश दिया कि समय पर योजनाएं पूरी कराएं। वैसे संवेदक जिन्हें कार्य आवंटित किया गया है, उन्हें तीन दिनों के अंदर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया। काम आवंटित करने के बाद भी इसे शुरू नहीं करनेवाले संवेदक का एग्रीमेंट...