लखनऊ, अगस्त 29 -- इस माह कई बार हुई बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। ऐसे में नगर निगम ने शहर के सभी वार्डों में फॉगिंग कराई। साथ ही कुछ इलाकों में ड्रोन के जरिए एंटी लार्वा का छिड़काव किया गया। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि अभियान का उद्देश्य डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया समेत अन्य संक्रामक बीमारियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है। अभियान के अंतर्गत कंचनपुर, मटियारी, कमता क्षेत्र में तालाबों और जलभराव वाले स्थानों पर ड्रोन की सहायता से एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया। इसके साथ ही तकरोही रोड, अमरही गांव और नौबस्ता कला में भी ड्रोन से एंटी लार्वा छिड़काव कर मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट किया गया। शुक्रवार को नगर निगम की टीमें कई इलाकों में सक्रिय रहीं। गोमती नगर विजयंत खंड-2 (मिनी स्टेडियम के पास), न्याय विहार कॉलोन...