आगरा, जुलाई 2 -- नगर निगम ने अभियान चलाकर बुधवार को सड़कों के किनारे दुकानों के आगे लगाये गये दर्जनों की संख्या में अवैध होर्डिंग्स और बोर्ड को उतरवा कर जब्त कर लिया। राजस्व निरीक्षक वैभव यादव ने बताया राजस्व विभाग की टीम ने फतेहाबाद रोड, सिकंदरा, टेढ़ी बगिया हाथरस रोड समेत शहर के कई अन्य स्थानों पर अभियान चलाकर दर्जनों की संख्या में सड़कों के किनारे लगाये गये अवैध बोर्ड और होर्डिंग को उतरवा कर जब्त कर लिया। दुकानदारों को चेतावनी दी गयी है कि यदि उन्होंने बिना रजिस्ट्रेशन फिर से अवैध रूप से होर्डिंग और बोर्ड लगाये तो जब्तीकरण की कार्रवाई के साथ ही जुर्माना भी वसूला जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...