सोनभद्र, मार्च 1 -- सिंगरौली, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पालिका निगम सिंगरौली ने शनिवार को बेलौंजी तिराहे पर अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान बुलडोजर चलाकर छह आवासों को ध्वस्त किया गया। इससे अवैध अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। नगर पालिक निगम सिंगरौली के आयुक्त डीके शर्मा के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के ऐसे स्थल जहा पर अतिक्रमण किया गया उन्हे चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किया जा रहा है। शनिवार को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने निगम की जमीन पर अतिक्रमण कर निर्माण करायें गये 6 पक्के मकानों को जेसीबी से गिरा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस दौरान निगमायुक्त ने बताया कि यह आवास बेलौंजी तिराहे के पास नगर निगम की बेशकीमती जमीन पर अवैध रूप से बने हुए थे। इन आवासो का निर्माण निगम की खाली पड़ी जमीन पर किया गया था। लोगों...