लखनऊ, मई 21 -- नगर निगम ने कई स्थानों पर हटाया अतिक्रमण, जुर्माना भी वसूला लखनऊ। प्रमुख संवाददाता नगर निगम बुधवार को विरोध के बीच शहर के कई इलाकों में बड़ा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया। अस्थायी दुकानों, झोपड़ियों को तोड़ा गया। ठेले, गुमटियों को जब्त किया गया। जोन तीन में इंस्पेक्टर इमरान ने डालीगंज पुल से नवीन मंडी सीतापुर रोड व बंधा रोड तक अभियान चलाकर 70 से अधिक ठेले और 07 झोंपड़ियाँ ध्वस्त करायी। ताड़ीखाना से बाल निकुंज स्कूल तक भी अभियान चलाया गया। 03 टीन शेड के निर्माण ध्वस्त किए गए। गुडम्बा थाने से सरगम अपार्टमेंट तक कार्रवाई में 37 वेंडर्स, 02 गुमटी, और 02 ठेले हटाए गए। जोनल अधिकारी नंदकिशोर आलमबाग चौराहे से पूरन नगर तक अवैध अस्थायी अतिक्रमण हटाया। इस दौरान 08 ठेले, 05 काउंटर, 03 प्लास्टिक शीट, और 01 प्लास्टिक मेज जब्त की गईं। जोन छ...