अलीगढ़, जून 11 -- नगर निगम ने घर-घर हाउस टैक्स का बिल वितरण कराया शुरू कर विभाग ने टीमें लगाकर डोर टू डोर बंटवा रहा हाउस टैक्स के बिल पौने दो लाख से अधिक बिल का वितरण कराया जाएगा, नंबर भी एकत्रित होंगे हाउस टैक्स के बिल में गड़बड़ी पर आपत्ति कर सकते हैं दाखिल, प्रक्रिया शुरू अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता नगर निगम ने चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 को लेकर हाउस टैक्स का बिल वितरण डोर टू डोर शुरू करा दिया है। जलकल विभाग से मिले 13 कर्मचारियों को बिल बांटने के लिए लगाया गया है। बिल वितरण के साथ मोबाइल नंबर भी भवन स्वामी का एकत्रित करेंगे। कर्मचारियों की संख्या और भी बढ़ाई जाएगी। नगर निगम ने हाउस टैक्स की वसूली को लेकर अभी से शुरूआत कर दी है। चालू वित्तीय वर्ष को लेकर राजस्व वसूली शतप्रतिशत पूरी हो और प्रदेश में टॉप फाइव में स्थान बनाने को लेकर वसूली प्रक्र...