हरिद्वार, सितम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। नगर निगम ने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव और गोवंश की सुरक्षा के लिए अनोखी पहल की है। निगम ने रात्रिकाल में आसानी से पहचान के लिए गोवंश को रिफ्लेक्टिव रेडियम बेल्ट पहनाने की मुहिम शुरू की है। नगर आयुक्त नंदन कुमार ने बताया कि इस रेडियम बेल्ट के गोवंश को पहनाने से अंधेरे में भी यह दूर से ही नजर आ जायेंगे। इससे सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को भी कुछ हद तक रोका जा सकेगा। उन्होंने बताया कि पहले चरण में 15 दिनों में 250 गोवंश को बेल्ट पहनाने का लक्ष्य रखा गया है। बताया कि इस मुहिम की शुरुआत रानीपुर मोड़, देवपुरा, भगत सिंह चौक और कनखल क्षेत्र से की गई है। नगर निगम का यह कदम गोवंश और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...