प्रयागराज, नवम्बर 12 -- प्रयागराज। नगर निगम ने बुधवार को कालिंदीपिरम क्षेत्र के तीन मार्गों से अतिक्रमण हटाया। न्यायालय के आदेश पर नगर निगम का प्रवर्तन दल सुबह क्षेत्र में पहुंचा और कार्रवाई शुरू की। प्रवर्तन दल ने नाली के ऊपर या सड़क पर अवैध निर्माणों को बुलडोजर से तोड़ना शुरू किया तो विरोध होने लगा। विरोध के चलते कई बरा कार्रवाई रोकनी पड़ी। अतिक्रमण हटाने के लिए न्यायालय का आदेश दिखाने पर विरोध करने वाले पीछे हट गए। कार्रवाई में प्रवर्तन दल ने 30 हजार रुपये जुर्माना वसूला। प्रवर्तन दल प्रभारी दिनेश तंवर ने बताया कि कार्रवाई के पहले अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...