हल्द्वानी, मार्च 3 -- हल्द्वानी, संवाददाता। नगर निगम ने सोमवार को कालाढूंगी रोड से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क तक फैलाए सामान को हटाने के साथ ही नालियों पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया। वहीं आगे से अतिक्रमण किए जाने पर चालानी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई। नगर निगम शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने की लगातार कार्रवाई कर रहा है। सोमवार को निगम की टीम कालाढूंगी रोड पहुंची। यहां नालियों पर लोहे के जाल डालकर सड़क तक सामान रखा गया था। इसके लिए नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने टीम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। निगम की टीम ने नालियों पर लगाए गए जाल को जब्त करने के साथ ही सामान को हटाया। तीन दुकानों के बाहर नालियों पर पक्का अतिक्रमण पाए जाने पर इसे जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। वहीं निगम ने मुनादी कर आगे से अतिक्रमण मिलने पर चालानी कार्र...