हल्द्वानी, मई 28 -- हल्द्वानी। नगर निगम ने शहर के वार्ड नंबर आठ में नालियों की सफाई कर गंदगी साफ कराई। 'हिन्दुस्तान के बोले हल्द्वानी संवाद के दौरान लोगों ने वार्ड नंबर आठ के डीसी चौराहा क्षेत्र और नवाबी रोड में नालियों की सफाई की मांग की थी। बुधवार को नगर निगम ने अभियान चलाकर क्षेत्र में साफ सफाई कराई। शहर के वार्ड नंबर आठ के डीसी चौराहा क्षेत्र में लंबे समय से नालियों में कचरा फंसने की समस्या थी। वार्ड के डीसी चौराहा पर हुए संवाद के दौरान लोगों ने इस समस्या को उठाया था। लोगों का कहना था कि नालियों में सफाई कर्मी झाड़ू ठीक से नहीं लगाते हैं जिससे बारिश होते ही जलभराव और गंदगी फैलने की समस्या रहती है। आपके प्रिय समाचार पत्र 'हिन्दुस्तान ने 8 अप्रैल के अंक में इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। अब नगर आयुक्त ऋचा सिंह के निर्देश...