देहरादून, जून 26 -- शहरी क्षेत्र में रहने वाले आवासविहीन और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए अच्छी खबर है। नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत व्यक्तिगत आवास निर्माण योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगें हैं। इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 2.75 लाख तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह अपना पक्का घर बना सकें या पुराने मकान का सुधार कर सकें। योजना का उद्देश्य मेयर सौरभ थपलियाल ने बताा कि योजना सितंबर 2024 में शुरू हुई थी, और पांच वर्षों तक संचालित की जाएगी। योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), निम्न आय वर्ग और मध्यम आय वर्ग के पात्र परिवारों को घर बनाने या खरीदने के लिए केंद्रीय व राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है। योजना के तहत 2.25 लाख केंद्र सरकार तथा 50,000 राज्य सरकार की ओर से प्रदान किए जाएं...