गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत, नगर निगम गुरुग्राम ने सोमवार को सेक्टर-29 स्थित डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में एक विशेष स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इसका उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता के प्रति उनके दायित्वों से अवगत कराना और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करने के लिए प्रेरित करना था। एनएच-8 सर्विस लेन, अनाज मंडी क्षेत्र में दुकानदारों और ग्राहकों को कपड़े के थैले इस्तेमाल करने और अपने आस-पास सफाई बनाए रखने के लिए शपथ दिलाई गई। स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की नींव इस अवसर पर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने अस्पताल स्टाफ को प्रेरित करते हुए कहा कि प...