गाज़ियाबाद, सितम्बर 13 -- ट्रांस हिंडन। साहिबाबाद क्षेत्र में नगर निगम की टीम ने शनिवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान शालीमार गार्डन, डीएलएफ कॉलोनी और भोपुरा आदि इलाकों से अवैध कब्जे को हटाया गए। नगर निगम की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची और सड़क किनारे बने अवैध खोखे, ईंटों के ढेर और रेहड़ी पटरी वालों को हटाया। यह कार्रवाई निवासियों की शिकायतों के बाद की गई थी। जोनल प्रभारी सुशील प्रताप सिंह ने बताया कि लोगों की लगातार शिकायत मिल रही थी कि सड़क पर अतिक्रमण की वजह से सुबह-शाम जाम लग जाता है। साथ ही, कई बार हटाने के बाद भी लोग फिर से अतिक्रमण कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि शालीमार गार्डन, डीएलएफ कॉलोनी और भोपुरा में यह अभियान चलाया गया, जिसमें करीब 20 से अधिक अस्थायी दुकानों को हटाया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी यह अभियान ...