हल्द्वानी, अक्टूबर 10 -- हल्द्वानी। सड़क पर अतिक्रमण कर कारोबार करने वालों के खिलाफ शुक्रवार को नगर निगम ने अभियान चलाया। नैनीताल रोड में चलाए गए अभियान में दर्जनों फड़ और ठेले सडक पर काम करते हुए पाए गए। वहीं कई दुकानदारों ने सड़क तक सामना फैलाया था। इसके लिए टीम ने सामान हटा कर जब्त करना शुरू किया। वहीं नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। फिर से अतिक्रमण मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई की चेतावनी दी। इस दौरान सहायक नगर आयुक्त गजेंद्रपाल सिंह, सफाई निरीक्षक चतर सिंह सहित निगम के कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...