हरिद्वार, फरवरी 22 -- नगर निगम ने डोर टू डोर उठने वाले कूड़े को एकत्रित करने के लिए अपनी भूमि की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक निगम के कर्मचारी फुटबॉल ग्राउंड से सटी खाली पड़ी भूमि में कूड़ा करकट एकत्र कर रहा है। क्योंकि डोर टू डोर उठने वाले कूड़े को एक स्थान पर एकत्रित कर बड़े वाहनों से सराय स्थित डंपिंग जोन में भेजा जाता है। निगम भूमि मिलने तक खाली पड़ी विवादित भूमि पर सफाई कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाएगा। यहां कीटनाशक दवाओं और चुने का छिड़काव होगा। ताकि मक्खी-मच्छर और दुर्गंध लोगों तक न पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...