लखनऊ, जून 3 -- सुरेंद्र नगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीए और बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से 15 जून तक आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तिथि 31 मई तय की गई थी। इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम और ऑफलाइन आवेदन फार्म कॉलेज कार्यालय से 200 रुपये देकर प्राप्त कर सकते हैं। प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में 15 मई से प्रवेश शुरू हो गए हैं। प्रथम वर्ष में कुल 176 सीटें हैं। जिनमें हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, शिक्षाशास्त्र, अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास, राजनीतिशास्त्र, अरब कल्चर उर्दू, मानव विज्ञान, गृह विज्ञान और समाज कार्य ...