देहरादून, अप्रैल 18 -- प्रयास जागरूकता मंच और संगीत प्रेमी ग्रुप की ओर से रविवार को नगर निगम टाउन हॉल में संगीत की सुरीली शाम का आयोजन किया जा रहा है। प्रयास जागरूकता मंच के सचिव विशाल सावन ने बताया कि इसमें मनीषा आले, आशीष ठाकुर, सुनीता क्षेत्री, अभिषेक गुरुंग, कमल थापा, एलबी थापा, डॉ गोपाल क्षेत्री, शशि थापा, प्रदीप राय, अमित थापा प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा हास्य नाटक द ग्रेट राजा मास्टर का मंचन होगा। इसके लेखक दिनेश भारती व निर्देशक विशाल सावन हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...