लखनऊ, नवम्बर 26 -- नगर आयुक्त के निर्देश पर जोन-7 में बुधवार को बकायेदारों के विरुद्ध सख्त अभियान चलाया गया। जोनल अधिकारी विकास सिंह के नेतृत्व में कर अधीक्षक तथा टीम ने शहीद भगत सिंह द्वितीय, इस्माइलगंज द्वितीय और शंकर पुरवा तृतीय वार्डों में कुल पाँच प्रतिष्ठानों पर सील लगाने की कार्रवाई की। इन परिसरों पर लंबे समय से बकाया कर जमा नहीं किया गया था। नगर निगम द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार कुल Rs.13,83,292 की बकाया धनराशि दर्ज मिली। सबसे अधिक Rs.9,29,200 का बकाया शहीद भगत सिंह वार्ड में स्थित 633/डी/न्यू-2सीसी धावा अंशिक पर था, जिसे सील कर दिया गया। इस्माइलगंज द्वितीय में 633/सी-001/एलएमसीन्यू जे. पी. बालक छात्रावास पर Rs.1,09,490 तथा एलएनएन/633/028-29 उत्तर धौना अंशिक पर Rs.2,10,186 की बकाया राशि मिली, जिन पर मौके पर पहुँचकर आंशिक भुगतान क...