लखनऊ, अगस्त 27 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। नगर निगम एवं जलकल कर्मचारी संघ की लम्बित 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में निगम प्रशासन ने कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर समयबद्ध निर्णय लेने का आश्वासन दिया। बैठक में संघ की ओर से अध्यक्ष आनंद मिश्रा, महामंत्री कैसर रजा सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जबकि प्रशासनिक पक्ष से प्रभारी अधिकारी विकास सिंह, कार्यालय अधीक्षक महेन्द्र वर्मा और सहायक लेखाधिकारी राजीव कुमार सिंह शामिल हुए। बैठक के दौरान संघ ने ध्यान दिलाया कि पिछले वर्ष 27 सितम्बर 2024 को नगर आयुक्त के साथ हुई बैठक में लिए गए निर्णयों पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इस पर अपर नगर आयुक्त ने सभी विभागाध्यक्षों को 15 दिनों के भीतर अनुपालन रिपोर्ट देने के निर्...