अलीगढ़, दिसम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन 2025 व शासन के निर्देश पर पायलट प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम तीन नगर पंचायतों को गोद लिया है। नगर निगम अब तीन नगर पंचायतों को भी संभालेगा। विकास कार्यों से लेकर कचरा उठान, कूड़ा प्रबंधन, निर्माण समेत अन्य कार्य कराए जाएंगे। नगर पंचायत हरदुआगंज, बरौली व मडराक को शामिल किया गया है। नगर पंचायतें विकास की दिशा में लगातार पिछड़ रही हैं। वहां पर मानव बल की कमी के कारण उचित प्रबंधन नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर प्रदेशभर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम शुरू किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) 2.0 के अंतर्गत स्वच्छ शहर जोड़ी पहल के तहत नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने हरदुआगंज, बरौली एवं नगर पंचायत मडराक के साथ महत्वपूर्ण एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते का उद्देश्य आगामी स्वच्छ सर्वेक्...