फरीदाबाद, फरवरी 25 -- फरीदाबाद। निकाय चुनाव के लिए मतदान केंद्रों में से 191 को संवेदनशील और 73 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया है। इन मतदान केंद्रों की कुल संख्या 264 है। अधिकारियों का कहना है कि इन केंद्रों पर झगड़े की आशंका ज्यादा होने के कारण सामान्य मतदान केंद्रों के मुकाबले अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, स्मार्ट सिटी में निगम चुनाव के लिए 1,302 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सूत्रों की मानें तो इनमें करीब 264 संवेदनशील-अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र होंगे। लिहाजा पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी तेज कर दी है। अधिकारियों का दावा है कि पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनाव के तर्ज पर ही नगर निगम चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। केंद्रों ...