फरीदाबाद, फरवरी 22 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस बार के शहरी निकाय चुनाव में भी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तरह जीत दर्ज करेगी। उन्होंने दावा किया कि मेयर सहित फरीदाबाद नगर निगम की सभी 46 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीत हासिल करेंगे और कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। शनिवार को सेक्टर-11 में भाजपा मेयर चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में गुर्जर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने पहले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हार झेली, और अब नगर निगम चुनाव में भी उसकी फजीहत तय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस चुनाव में गंभीर ही नहीं दिख रही, उसके बड़े नेता प्रचार में नजर नहीं आ रहे। कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी का टिकट लेने से मना कर दिया और कुछ न...