रांची, अक्टूबर 29 -- रांची, संवाददाता। चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के संभावित प्रभाव को देखते हुए रांची नगर निगम अलर्ट मोड में है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनजर बुधवार को नगर निगम प्रशासक ने आपदा प्रबंधन के लिए सभी विभागों को तैयार रहने का निर्देश दिया है। प्रशासक ने स्वच्छता शाखा को बारिश के दौरान संभावित जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन किया है। ये टीमें जरूरत पड़ने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करेंगी। सुपर सक्शन मशीन और डी-सिल्टिंग मशीनों को लगातार सक्रिय रखने का आदेश दिया है, ताकि जल निकासी की प्रक्रिया सुचारू बनी रहे। जलजमाव की तैयारी : कहा गया है कि शहर की प्रमुख, सहायक और छोटी नदियों की भी सफाई की जा रही है, ताकि बा...