गोरखपुर, जनवरी 10 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर निगम गोरखपुर की सदन बैठक महापौर डॉ. मंगलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में 12 जनवरी को होगी। बैठक में पुनरीक्षित बजट सहित महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इस बैठक में 13 अक्तूबर को हुई 15वीं बैठक की कार्यवाही की पुष्टि होगी। इसके पश्चात 20 जुलाई 2025 को हुई 14वीं बैठक में कार्यकारिणी समिति के छह सदस्यों के निर्वाचन से बिंदु को सूचनार्थ रखा जाएगा, जिसमें किसी अनुपालन की आवश्यकता नहीं है। बैठक का प्रमुख एजेंडा नगर निगम गोरखपुर के पुनरीक्षित बजट वर्ष 2025-2026 पर विचार-विमर्श रहेगा। इसके अतिरिक्त खिचड़ी मेला एवं अन्य विषय महापौर की अनुमति से सदन में रखे जाएंगे। गौरव सिंह सोगरवाल ने समस्त विभागाध्यक्षों को समय उपस्थित रहने ...