भागलपुर, अप्रैल 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर नगर निगम गोदाम में जूनियर इंजीनियर की प्रतिनियुक्त करने को लेकर महापौर डॉ बसुंधरा लाल ने नगर आयुक्त डॉ. प्रीति को निर्देश दिया है। इस बाबत उन्होंने नगर आयुक्त को पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि नगर निगम के कनीय अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति निगम गोदाम में कराना जरूरी है। इससे वार्डों में संबंधित सफाई संयंत्र जेसीबी, ऑटो टिपर, ठेला, ट्रैक्टर व कॉम्पेक्टर आदि के रख-रखाव व शिकायत का निवारण हो सकेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...