गुड़गांव, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा चलाए जा रहे मिशन स्वच्छ गुरुग्राम अभियान ने अब पूरी गति पकड़ ली है। निगम आयुक्त प्रदीप दहिया के सख्त निर्देशों के बाद, शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से सफाई कार्यों को युद्ध स्तर पर तेज कर दिया गया है। इसके तहत गार्बेज वर्नेबल प्वाइंटों (जीवीपी) की नियमित सफाई के साथ-साथ, सड़कों पर जमी मिट्टी, कचरा और उगी हुई घास को हटाने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है। गुरुवार को निगम की स्वच्छता टीमों ने शहर के कई प्रमुख मार्गों और सेक्टरों में विशेष सफाई अभियान चलाया। जिन क्षेत्रों में सड़कों से मिट्टी हटाई गई और घास की सफाई की गई। बख्तावर चौक से साइबर पार्क, पालम विहार रोड, मेदांता रोड, बख्तावर चौक से सुभाष चौक। सेक्टर-4, ओल्ड रेलवे रोड, राष्ट्रीय राजमार्...