आगरा, मई 9 -- नगर निगम गर्ल्स इंटर कॉलेज गुड़ की मंडी की प्रधानाचार्य ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर विद्यालय में पेयजल सुविधा को सुदृढ़ करने की मांग की थी। प्रधानाचार्य का कहना था कि गर्मी के दिनों में ठंडे पानी की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण छात्राओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। छात्राओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने अधिकारियों को आदेश दिया कि स्कूल में जल्द से जल्द वाटर कूलर या चिलर की व्यवस्था की जाए। स्टील बॉडी का अत्याधुनिक वाटर कूलर स्कूल परिसर में स्थापित कर दिया जाएगा। इस पहल से छात्राओं और स्टाफ को काफी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...