मुंगेर, फरवरी 25 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहरी क्षेत्र के सभी गरीब परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2015-16 में सबको आवास शहरी योजना आरंभ हुई थी। योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र के लाभुकों द्वारा सौंपे गए आवेदनों की सत्यता की जांच के पश्चात 1068 लाभुकों को आवास के लिए सरकार से स्वीकृति मिली। स्वीकृति प्राप्त सभी 1068 लाभुकों को सरकार से चार किश्त में आवास निर्माण के लिए 02 लाख रुपए लाभुक के बैंक खाता में भेजने का प्रावधान है। इनमें से 860 लाभुक तृतीय किश्त की राशि लेने के बावजूद आधा अधूरा आवास का निर्माण कर उसे पूर्णं नहीं कर रहे हैं। जबकि प्रथम किश्त की राशि ले चुके 133 लाभुक आवास का निर्माण भी अब तक आरंभ नहीं कर पाए हैं। नगर निगम में शहरी आवास योजना के नोडल पदाधिकारी के आदेश पर आवास योजना की देखरेख में जुटे कर्मचा...