पलामू, अगस्त 19 -- मेदिनीनगर,प्रतिनिधि। पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में निजी वाहन ऑटो और ई-रिक्शा में बेतहाशा वृद्धि हुई है। परंतु नगर निगम क्षेत्र में वाहन खड़े करने के लिए स्टैंड की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। वाहन चालक सड़क पर ही वाहन खड़ा कर देते हैं या ऑटो चालक सड़क पर ही ऑटो खड़ा कर यात्री बैठाते हैं। इस कारण आए दिन लोगों को हमेशा जाम का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक सभी वाहन को लगाने के लिए स्टैंड की व्यवस्था नहीं हो पाती तब तक ऐसे ही स्थिति बने रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र का विकास की रफ्तार तो तेज है लेकिन व्यवस्था आज भी पुराने ढर्रे पर ही टिकी है। शहर में आबादी और वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन ऑटो स्टैंड की व्यवस्था,सड़क चौड़ीकरण या मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नही...