मधुबनी, जून 22 -- मधुबनी। शहर में सांस्कृतिक गतिविधियों को नया आयाम देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। विश्व संगीत दिवस के अवसर पर नगर विधायक सह पूर्व मंत्री समीर कुमार महासेठ ने शहर में ओपन थिएटर के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मधुबनी जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर को एक समर्पित खुले रंगमंच की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी, जिसे अब पूरा किया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा शनिवार को शिवलाल संगीत एवं ललित कला महाविद्यालय परिसर में लोकरंग सांस्कृतिक संस्था द्वारा आयोजित संगोष्ठी सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख सह पूर्व प्रमुख जटाधर पासवान ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...