आरा, दिसम्बर 4 -- -अतिक्रमण हटाने के लिए धावा दल की ओर से कार्रवाई होगी शुरू -नियमित अतिक्रमण हटाओ अभियान अगले सप्ताह से चलाया जायेगा आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर निगम की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई। अध्यक्षता डीएम तनय सुल्तानिया ने की। बैठक में नगर निगम क्षेत्र में वेंडिंग जोन के निर्माण, नियमित अतिक्रमण हटाओ अभियान के संचालन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की बेहतर व्यवस्था और शहरी सुविधाओं से संबंधित अन्य कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान निर्णय लिया गया कि जिन जगहों पर नगर निगम की ओर से अतिक्रमण को हटाया गया है, वहां दुबारा अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई को ले जिला प्रशासन की ओर से गठित धावा दल की ओर से धावा बोला जायेगा। साथ ही आगामी 15 दिनों में शहर के चिह्नित स्थलों पर वे...