फिरोजाबाद, फरवरी 18 -- निगम क्षेत्र में हो रही रोड कटिंग को लेकर नगर आयुक्त ने गंभीर रुख अपनाया है। उन्होंने पत्र के माध्यम से निर्देश दिए हैं कि रोड कटिंग से पहले नगर निगम अथवा निर्माण विभाग के अधिकारियों से अनुमति लेना जरूरी होगा। यदि बिना अनुमति के कहीं रोड कटिंग की तो कार्रवाई होगी। इस संबंध में निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त ऋषिराज ने कहा है कि अक्सर देखने में आ रहा है कि शासकीय अथवा गैर शासकीय संस्था अपने-अपने निजी कार्यों के लिए बिना अनुमति के रोड कटिंग अथवा गड्ढे खोद रहे हैं इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी तो होती ही है साथ ही सड़कों को लेकर के नगर निगम की छवि भी धूमिल हो रही है। उन्होंने कहा है कि देखा जा रहा है कि गेल इंडिया लिमिटेड, दूरसंचार निगम, विद्युत विभाग, जल निगम के अलावा सीवर लाइन ...