मुंगेर, अगस्त 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। जिलाधिकारी निखिल धनराज ने गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र में नल-जल योजना की प्रगति को लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि, सभी टैक्स कलेक्टर और सफाई जमादारों के माध्यम से घर-घर सर्वे कराएं। उन्होंने कहा कि अब भी कई घरों में नल-जल कनेक्शन नहीं होने की शिकायतें मिल रही हैं। ऐसे में सर्वे कर ऐसे घरों की पहचान कर शत-प्रतिशत कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देते हुए इस कार्य को शीघ्र पूर्ण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...