मधुबनी, सितम्बर 19 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम ने नवरात्र को लेकर पूजा स्थलों और आसपास के क्षेत्रों में सफाई की विशेष तैयारी होगी। इसके लिए शुक्रवार को जरूरी निर्देश दिया गया। महापौर अरुण राय की अध्यक्षता में हुई इस विशेष तैयारी की बैठक में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडालों की स्वच्छता को लेकर विशेष योजना बनाई है। निगम प्रशासन इसके लिए समेकित कार्ययोजना तैयार की है, वहीं इसमें पूजा समितियों व आमलोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने की भी योजना बनायी गयी है। बनी योजना के तहत पूजा पंडालों की स्वच्छता की रैंकिंग की जाएगी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार राशि के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त समिति को दस हजार रुपये, द्वितीय स्थान को पांच हजार रुपये और तृतीय स्थान को तीन हजार रुपये ...