मधुबनी, अक्टूबर 10 -- मधुबनी,निज संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं। लगभग छह माह बीत जाने के बाद भी सैकड़ों आवेदक प्रमाण पत्र के लिए नगर निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। अधिकारियों के अनुसार 400 से अधिक आवेदन अभी तक लंबित हैं। इसका मुख्य कारण है कि सांख्यिकी पदाधिकारी का तबादला हो चुका है और नए निबंधक सह सांख्यिकी पदाधिकारी को अब तक स्थायी रूप से कार्यभार संभालने का अवसर नहीं मिल पाया है। बताया गया कि पूर्व निबंधक का स्थानांतरण दो माह पहले हो गया था,जबकि नए निबंधक को मधुबनी नगर निगम के साथ-साथ जयनगर और रहिका नगर पंचायत का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का लगा रहे चक्कर नगर निगम कार्यालय में रोजाना दर्जनों लोग प्रमाण पत्र के लिए पहुंचते ह...