हरिद्वार, मई 2 -- हरिद्वार। नगर निगम क्षेत्र में कीटनाशक दवा के छिड़काव का शुभारंभ मेयर किरन जैसल ने शुक्रवार को किया। मेयर किरन जैसल इस दौरान कीटनाशक दवा का छिड़काव करने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेयर ने कहा कि कीटनाशक दवा के छिड़काव कर क्षेत्र में पैदा होने वाले मक्खी मच्छरों से जनता को निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि शुरुवात में दो टैंकर चलाये जा रहे हैं जबकि इनकी संख्या चार भी कर दी जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...