जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- हाल ही में सांड़ के हमले की घटना के बाद मानगो नगर निगम अब पशु प्रबंधन को लेकर गंभीर हो गया है। नगर निगम क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए सभी पशुओं की जियो टैगिंग की जाएगी। इस पहल के तहत निगम इलाके में मौजूद गाय, बैल, भैंस, बकरियां और अन्य घरेलू पशुओं की डिजिटल पहचान तैयार की जाएगी, ताकि उन्हें ट्रैक किया जा सके और सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं पर नियंत्रण किया जा सके। निगम प्रशासन के अनुसार, सबसे पहले इलाके में पशुओं की गणना की जाएगी। इसके बाद प्रत्येक पशु के गले में जियो टैग लगे कॉलर लगाए जाएंगे। इस प्रक्रिया से हर पशु का मालिकाना रिकॉर्ड और लोकेशन ट्रेस किया जा सकेगा। निगम का मानना है कि इससे न केवल सड़क दुर्घटनाओं और जाम की समस्या में कमी आएगी, बल्कि पशु मालिकों पर भी जिम्मेदारी तय की जा सकेगी। ...