भागलपुर, अगस्त 11 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगानदी से सटे नगर निगम क्षेत्र के 51 में से 13 वार्ड बाढ़ से प्रभावित हो गये हैं। सबसे खराब स्थित नाथनगर शहर के वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार व वार्ड नंबर नौ की है। वहीं टीएमबीयू व सराय क्षेत्र के निकट वार्ड 17 व 18 समेत भागलपुर शहरी क्षेत्र के वार्ड 21, 22 व 25 हैं। वहीं बरारी क्षेत्र में नदी किनारे स्थित वार्ड 27, 28 व 29 में बाढ़ का काफी असर है। घाट किनारे स्थित इन वार्डों के सैकड़ों घरों के बाहर पानी लग गया है। इनमें नाथनगर के चंपानगर, बुद्धूचक, हरिजन टोला, देवी मंडल लेन, झोपड़पट्टी, बड़की दीदी लेन, मसकन बरारीपुर, मकदूम शाह लेन, साहेबगंज, नरगाकोठी समेत अन्य मुहल्ले हैं। वहीं भागलपुर शहर के टीएमबीयू क्षेत्र, किलाघाट, सखीचंद घाट, बूढ़ानाथ मंदिर घाट, उपकार क्लब घाट, दीपनगर घाट, मानिक सरकार घाट...