बेगुसराय, अगस्त 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में लगभग Rs.3.15 करोड़ से अधिक की लागत से 5 महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक कुन्दन कुमार ने गुरुवार को किया। इन योजनाओं को नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना) के माध्यम से क्रियान्वित किया जा रहा है। ये सड़कें वर्षों से जर्जर अवस्था में थीं। इनसे आमजन को आवागमन में अत्यधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इन सड़कों के निर्माण से स्थानीय निवासियों को सुविधा और राहत मिलेगी। इन सड़कों में नगर निगम बेगूसराय अंतर्गत वार्ड संख्या 35 एवं 37 में डॉ. रामाश्रय सिंह क्लीनिक से लेकर राधाकृष्ण सिन्हा होते हुए तीन मंजिला तक नाला सह सड़क निर्माण पर 64 लाख 44 हजार ...