आदित्यपुर, मई 3 -- आदित्यपुर। आदित्यपुर नगर झामुमो की टीम ने आज राज्य के भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ से मुलाकात की तथा नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया। साथ हीं नगर निगम क्षेत्र से संबंधित समस्याओं का निदान कराने का अनुरोध भी किया. भू-राजस्व मंत्री श्री बिरुआ ने शीघ्र हीं नगर निगम क्षेत्र का दौरा करने और क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का निदान कराने की बात भी कही। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष बीरेन्द्र प्रधान, उपाध्यक्ष लालबाबू सरदार, सह सचिव बिरजू पति, कोषाध्यक्ष डोनाल्ड मंडल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...