बेगुसराय, जून 18 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगर विकास एवं आवास विभाग के मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत कुलRs.4 करोड़ 53 लाख 57 हजार 694 की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्यों की 5 महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास स्थानीय विधायक कुंदन कुमार ने किया। बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के माध्यम से वार्ड नं. 24 के गांधी चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य परRs.1 करोड़ 18 लाख 70 हजार 417 रुपए, वार्ड नं. 20 में हेमरा चौक से काली स्थान तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य पर 72 लाख 33 हजार 433 रुपए, वार्ड नं. 23 में सुभाष चौक से दीपशिखा चौक होते हुए गाछी टोला चौक तक नाला पुनर्निर्माण कार्य एवं सड़क निर्माण कार्य परRs.1 करोड़ 51 लाख 52 हजार 422 रुपए, वार्ड नं. 42 में विष...