मुंगेर, अक्टूबर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । नगर विकास विभाग की ओर से मुंगेर नगर निगम में 02 सिटी मैनेजर को पदस्थापित किया गया है। विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के बाद सोमवार को दोनों सिटी मैनेजर ने नगर निगम में योगदान कर लिया। योगदान देने के पश्चात सिटी मैनेजर मनोज कुमार भारती और नवनीत कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से हो इसका हर संभव प्रयास किया जाएगा। शहर की सफाई और लाइट व्यवस्था को दुरूस्त करना प्राथमिकता बताते हुए कहा कि इसके अलावा नगर आयुक्त द्वारा सौंपे गए सभी कार्यों का निर्वहन कर्तव्यनिष्ठा के साथ किया जाएगा। विभागीय अधिसूचना के अनुसार नगर निगम के नए उपनगर आयुक्त मो.वसीम उद्दीन ने भी योगदान कर लिया। पूर्व उपनगर आयुक्त हेमंत कुमार का विभाग द्वारा स्थानांतरण कर दिए जाने के बाद जिला से उन्हे...