अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या, संवाददाता। राम की नगरी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की मंशा के अनुरूप अयोध्या नगर निगम को 20 नये इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) मिले गए हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत आये यह नये वाहन डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन में उपयोग किए जाएंगे। इन वाहनों को भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड (बीईएल) ने सीएसआर फंड के तहत उपलब्ध कराया है। इससे न केवल कूड़ा प्रबंधन में सुधार होगा, बल्कि शहर को प्लास्टिक और प्रदूषण मुक्त बनाने का अभियान भी गति पकड़ेगा। बताया गया कि इन 20 इलेक्ट्रिक वाहनों के शामिल होने से अयोध्या में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की प्रक्रिया और अधिक सुगम और पर्यावरण अनुकूल होगी। यह वाहन डीजल या पेट्रोल से चलने वाले पारंपरिक वाहनों की तुलना में शून्य उत्सर्जन करते हैं, जिससे शहर में वायु प्रदूषण में कमी आएगी। इन वाहनों के संचालन के...