काशीपुर, जून 16 -- मेयर दीपक बाली ने कहा है कि शहर को कहीं भी गंदा नहीं रहने देंगे। शासन से 30 कूड़ा निस्तारण वाहन अगस्त तक मिलने जा रहे हैं। हर वार्ड में गाड़ी पहुंचेगी। जनता को चाहिए कि वह इन वाहनों में ही कूड़ा डालें। कभी-कभी किसी कारणवश या तकनीकी खराबी के चलते यदि गाड़ी समय पर नहीं पहुंचती तो उसके लिए थोड़ा इंतजार कर लें। सोमवार को नगर निगम सभागार में मेयर दीपक बाली, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा और सभी पार्षदों के साथ पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से वायदे नहीं बल्कि अपने काशीपुर को बदलने के लिए संकल्प लिए थे। बाली ने कहा कि बरसात को देखते हुए जल भराव न हो इसके लिए युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। ऐसे में जनता को चाहिए कि वह नाले और नालियों में कूड़ा न डालें। इसका खामियाजा जल भराव के रूप में जनता को ही भुग...