अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। नगर निगम की मंगलवार को दूसरी बोर्ड बैठक हुई। इसमें 40 वार्डों के पार्षदों ने नगर निगम को प्रस्ताव दिए। सदन ने एक साल में 40.89 करोड़ का अनुमानित व्यय स्वीकृत किया। प्रेशर टैंक युक्त वाहन खरीदने, जनरेटर खरीदने, तीन छोटे कूड़ा वाहन खरीदने, माल रोड में हाईटैक शौचालय बनाने आदि कार्यों को स्वीकृति दी गई। मंगलवार को मेयर अजय वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 2024-25 में प्राप्त आय व व्यय का विवरण सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया गया। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित बजट पर चर्चा कर बताया कि 2025-26 में नगर निगम की अनुमानित आय 39.33 करोड़ की आय होगी। वहीं, अनुमानित 40.89 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बैठक में पार्षदों की ओर से दिए गए प्रस्तावों पर चर्चा की गई। अवर अभियंता नगर निगम की ओर से विभिन्न वा...