लखनऊ, जुलाई 14 -- लखनऊ, संवाददाता। सुरेन्द्र नगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में शैक्षिक सत्र 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया के तहत बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी गई है। इस संबंध में प्राचार्य की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया कि बीकॉम की प्रथम मेरिट जारी की गई है। जिसकी कटऑफ प्रतिशत अनारक्षित वर्ग के लिए 46.80 प्रतिशत, अन्य पिछड़ा वर्ग 40.20 फीसदी, अनुसूचित जाति 42.60 प्रतिशत और ईडबल्यूएस में सभी हैं। जिसकी सूची कॉलेज के सूचना पट पर चस्पा कर दी गई है। वेबसाइट पर भी अपलोड कर दी गई है। जिन अभ्यर्थियों के नाम प्रथम मेरिट लिस्ट में है वह अभ्यर्थी 17 जुलाई तक अपने सभी मूल शैक्षिक प्रमाण-पत्रों, टीसी, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और फीस समेत कॉलेज में...