लखनऊ, मार्च 6 -- लखनऊ। नगर निगम में फरवरी में सेवानिवृत्त हुए 52 कर्मचारियों को विदाई दी गई। गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय के सामने स्थित झंडी पार्क में आयोजित विदाई एवं सम्मान समारोह में मेयर सुषमा खर्कवाल और नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने उन्हें पुष्प मालाएं, अंगवस्त्र, धार्मिक ग्रंथ एवं नगर निगम का प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। समारोह के दौरान ही मेयर और नगर आयुक्त ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन और पासबुक देते हुए बताया कि उपादान (ग्रेच्युटी) तथा अर्जित अवकाश नगदीकरण का भुगतान इनके खातो में आरटीजीएस के माध्यम से किया गया है। भविष्य निधि के भुगतान के लिए भुगतान आदेश संबंधित कर्मचारियों को दे दिया गया है। इस दौरान अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, पंकज श्रीवास्तव और डॉ. अरविन्द कुमार राव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पीके श्रीवास्तव, मुख्य कर निर्धार...