रुडकी, दिसम्बर 23 -- रुड़की। नगर निगम ने समस्त 40 वार्ड के पार्षदों से 15-15 लाख रुपये तक के विकास कार्य से संबंधित प्रस्ताव मांगा है। यानी कुल छह करोड़ रुपये से इन वार्डों में विकास के कार्य होंगे। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने कहा कि पार्षदों से 15-15 लाख रुपये तक के विकास कार्य से संबंधित प्रस्ताव मांगे गए हैं। प्रस्ताव आने के बाद अन्य प्रक्रिया पुरी होने के बाद इन वार्डों में काम कराये जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...